नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि उन्होंने एक भी पायलट समर्थन के टिकट का विरोध नहीं किया है और पायलट के सभी समर्थकों को टिकट देने जा रहे हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा सचिन पायलट से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। विवाद वाली बातें पुराने जमाने की हो चुकी है उन्हें भूल जाना चाहिए और हम सब बातों को भूल चुके हैं राजस्थान में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और टिकट वितरण में हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ विनेबिलिटी है जीतने वाल वाले को ही टिकट दिया जा रहा है जो जीत रहा है उसे टिकट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव बाद
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री का फेस पहले से तय नहीं होता है। इसलिए राजस्थान में इस बार भी किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया जा रहा है । चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में और पार्टी आलाकमान ही इस पर अंतिम निर्णय करती है।