Home rajasthan समझाईस के बाद पति-पत्नी साथ रहने को तैयार, मासूम को ढाई...

समझाईस के बाद पति-पत्नी साथ रहने को तैयार, मासूम को ढाई साल बाद मिला मां का प्यार

0

सुमेरपुर । (अरविंद जोशी वरिष्ठ संवाददाता) सुमेरपुर पुलिस थाने में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की समझाईस के बाद लंबे समय से अलग रह रहे पति-पत्नी ने आखिर साथ रहने का फैसला किया। मासूम को भी मां का प्यार मिल गया।

जानकारी के अनुसार सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के जाखोड़ा निवासी रेखा देवी ने पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज कराया था।

जिसके बाद पति राजाराम अपनी ढाई साल की बच्ची को लेकर अपने घर चला गया था।जिस पर महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की सलाहकार भाग्यश्री शर्मा और महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता भगवती आहीर द्वारा महिला रेखा देवी व उनके पति राजाराम को केंद्र पर बुलाकर समझाया।

समझाईस के बाद महिला ने मुकदमा वापस लेकर अपने पति के साथ जाना स्वीकार किया तो पति भी अपनी पत्नी को साथ ले जाने को तैयार हुआ। महिला सलाह सुरक्षा केंद्र से विधि सलाहकार व प्रचेता की समझाइए के बाद दोनों एक हुए और ढाई साल की मासूम बच्ची माता-पिता का प्यार मिल गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version