सफाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

0
- Advertisement -

जैसलमेर । (महेंद्र सिंह संवाददाता ) अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक बारसा द्वारा आज जैसलमेर जिला कलेक्टर मोहदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया की राज्य सरकार द्वारा 2023-24 सफाई कर्मचारी भर्ती नगर नगरीय निकाय में आरक्षण अनुसार की जा रही है, जबकि ट्रेड यूनियन तथा तथा समस्त वाल्मीकि समाज ने लगातार मांग रखी है की सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त कर वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए।

अस्थाई रूप से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। सरकारों को इस समस्या के संबंध में कई बार ज्ञापन दिए गए हैं। लेकिन सरकार ने इस संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए, जिसके चलते प्रदेश संगठनों द्वारा 24 जुलाई से राज्यव्यापी आंदोलन कर संपूर्ण राजस्थान में सफाई कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष भगवान दास जोगिंदर रल, ज्योतिष चांगरा, पूर्व मनोनीत पार्षद कंचन, गीता, अर्चना, आशा, लक्ष्मी, मास्टर बटी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here