लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सपोटरा करौली ।(नवीन शर्मा )ट्रैक्टर चालकों से सुविधा शुल्क लेने के ग्रामीणों ने आरोप,लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को ज्ञापन सौपा।ग्रामीणों ने -सपोटरा DSP पर खुलेआम ट्रैक्टर चालकों से सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया। जो ट्रैक्टर चालक देते हैं सुविधा शुल्क उन्हें छोड़ दिया जाता है तत्काल, और जो ट्रैक्टर चालक नहीं देते सुविधा शुल्क उनके ट्रैक्टरों को कर दिया जाता है बंद। ऐसा ही पुलिस उपाधीक्षक ने सपोटरा पुलिस टीम ने आज देर रात दो ट्रैक्टर चालकों के साथ किया, जबकि 4 चार ट्रैक्टरों को कोई लाला बालौती के फोन आने पर सुविधा शुल्क लेकर छोड दिया गया। ऐसे भेदभाव रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई करने की रखी मांग। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी। इधर पुलिस अधीक्षक बोले– उच्च अधिकारियों से कराई जाएगी जांच, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन।