जयपुर। सद्भावना परिवार फाउंडेशन की ओर से 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सद्भावना दशहरे मेले के लिए रविवार को भूमि पूजन हुआ। मानसरोवर शिप्रा पथ कॉर्नर अरावली मार्ग स्थित मैदान मैं होने वाले आयोजन के लिए पं.भानु शास्त्री ने भूमि पूजन कराया। 23 अक्टूबर को डांडिया महारास व 24 अक्टूबर को हनुमान चालीसा के साथ रावण दहन किया जाएगा। इस अवसर पर सद्भावना परिवार के संयोजक निर्मल गोयल, अध्यक्ष मनोज पांडे, चंद्रशेखर जैमिनी, राजू कटरा, पवन पारीक,यादवेंद्र शर्मा, पार्षद जय वशिष्ठ, पार्षद पारस जैन, पार्षद शक्ति प्रसाद यादव, शिवकांता पांडे, प्रदीप शर्मा, डॉ. बुद्धि प्रकाश बैरवा, मधुकर पारीक, कमल पाराशर, सौरभ जेमन, दीपम सोत्रीय, भावेश कामेवाल, जितेश चौधरी, सुधांशु लाटा, संदीप जैन, विजय शर्मा, विनोद पंडित, राजीव गोड, चंदा लाल पाराशर, सर्वश्रेष्ठ माथुर, अंबालाल देवनंदा, चमन विजय, रोहित शर्मा, राजवीर गुर्जर, हिमांशु फौजी, आरती माथुर, रीना पाठक, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सद्भावना दशहरे मेले के लिए हुआ भूमि पूजन
- Advertisement -
- Advertisement -