(निवाई) कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी हरीश मीणा के लिए वोट मांगे । सचिन पायलट ने ग्राम पंचायत नया गांव (निवाई, टोंक) में टोंक सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष टोंक हरी प्रसाद बैरवा, विधायक इंद्रा मीणा , पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा , पूर्व विधायक कमल बैरवा, पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी , टोंक सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण, वह कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि 26 तारीख को मतदान है । चुनाव में एक ही वोट, हर इंसान का है, वोट का अधिकार संविधान में जब हमको मिला था ,तो बहुत लोग कल्पना करते थे कि इतना गरीब देश है जागरूक नहीं है। शिक्षित नहीं है, तो वोट का कैसे उपयोग करेंगे ।
लेकिन 70 सालों में हम लोगों ने अपने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है पूरे दुनिया में आज हिंदुस्तान का लोकतंत्र सबसे मज़बूत है लोकतंत्र को मजबूत करना संविधान को सुरक्षित रखना है । पिछली 10 साल से जो केंद्र में सरकार है उसने हमारी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है।झारखंड के दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल रखा है ।कांग्रेस पार्टी के खाता बंद कर दिए । 147 सांसदों निलंबित कर देना ।सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि चुनावी बांड से जो पैसा खर्च किया है वह गैरकानूनी है ,और कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबा दो मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो, देश में यह हो रहा है । अभी यह देश के लिए बहुत स्वस्थ परंपरा स्थापित नहीं हो रही है। जबकि सरकार को देश के अंदर विकास करने चाइए।गांव गरीब की सेवा करें । केन्द्र सरकार को 10 साल के कार्यकाल का जनता को जवाब देना चाहिए। हमारी जब केन्द्र में सरकार थी तब हमने शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार यह योजनाएं लाए थे। इस सरकार ने नोटबंदी €1€®की जीएसटी लगाई। यह लोग बात करते हैं हम संविधान में परिवर्तन नहीं करेंगे । जब आपकी कुछ मंशा है नही तो ऐसी बातें क्यों करते हों। सब लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम सरकार को करना चाहिए था। इन सरकार ने सारे हवाई अड्डे, रेलवे की लाइन,कल कारखाने बिजली घर , सबको बेच दिया।यह सब होने पर देश का कैसे भला होगा। हम लोगों ने अपने घोषण पत्र में कहा की देश में प्रत्येक परिवार की महिला को उसके खाते में 1 लाख एक साल में डालेंगे। यानि एक लाख रुपए प्रत्येक परिवार को हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद देंगे। इसलिए हम लोगों ने नौजवानों के लिए महिलाओं के लिए एमएसपी के लिए घोषणा की है। यह बड़ा चुनाव है। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से जिताकर सांसद बनाकर भेजेंगे । तो इस इलाके में क्षेत्र में हम सब मिलकर काम करेंगे सब लोग समझदार लोग हैं हम लोग जीत कर जाए इसकी जरुरत है इससे राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूती मिलेंगी हमारे हाथों को मजबूती मिलेंगी। लोकसभा क्षेत्र से सबसे बड़ी जीत अगर प्रदेश में कहीं हो तो यहा से होनी चाहिए। यह मेरा निवेदन आप लोगों से है। कृपया करके अपने वोट को महत्व समझे। पिछली बार हम सफल नही हो पाए थे।अब सारी बातें भूलकर हमें आगे की तरफ देखना है।