Home rajasthan सचिन पायलट ने भी की सोनिया गांधी से मुलाकात

सचिन पायलट ने भी की सोनिया गांधी से मुलाकात

0

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद जयपुर लौट चुके है। वहीं सचिन पायलट ने भी आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के वर्तमान हालात पर अपनी बात रखी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की। सियासी गरमी के बीच सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि अच्छा लग रहा है सोनिया गांधी लगातार प्रतिक्रिया मांग रही है। राजस्थान में फिर से चुनाव कराने को लेकर भी निर्णय लेना चाहिए। राजस्थान प्रभारी अजय माकन इस विषय में जल्द फैसला लेंगे।

17 दिसंबर को होंगे गहलोत सरकार को तीन साल पूरे

सूबे में कांग्रेस की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इसके साथ ही राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ जाएगी। तीन साल में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होना राजनीतिक खिंचतान का ही नतीजा है। सचिन पायलट मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ भी नहीं बोले। वहीं गहलोत ने कहा था कि उन्होंने सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है अब मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम निर्णय सोनिया गांधी करेगी। वे जैसा आदेश करेगी तुरंत उसकी पालना की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version