सवाई माधोपुर। (राकेश अग्रवाल) ग्राम नीमली खुर्द मे अरावली पर्वत श्रृंखला में विराजमान श्री सीता माता के मंदिर में विराट मेले के शुभारंभ में रामायण का पाठ संपन्न हुआ। रामायण के पाठ पूरा होने के बाद बाद में हवन में हरिराम मीणा व राजति मीणा नीमली खुर्द व मुकेश मीणा नीमली खुर्द जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा एवं हरकेश प्रजापत व प्रेम देवी नीमली खुर्द दोनों जोड़ों को हवन में बिठाया गया। उनके द्वारा रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई । इस दौरान विकास समिति के अध्यक्ष भेरुलाल मीणा एवं विकास समिति के सभी सदस्य व आस पास सभी गांव के ईश्वर तुल्य बड़े बुजुर्ग एवं पंच पटेल आदि को श्री सीता माता के मंदिर में महाआरती करने का एवं आरती में शामिल होने का सभी सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह जानकारी विकास समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश मीणा जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा सवाई माधोपुर ने दी।