लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सवाई माधोपुर। (राकेश अग्रवाल) श्री विजेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल बजरिया सवाई माधोपुर बैठक संपन्न हुई। इस दौरान श्री विजेश्वर नवयुवक हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी रामलीला मंडल बजरिया द्वारा रामलीला के आयोजन को लेकर पूर्व यूआईटी चेयरमैन जगदीश जी अग्रवाल अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले नवरात्रों के पावन पर्व पर रामलीला का मंचन किया जा सके। रामलीला मंडल के महामंत्री हिमांशु गौतम ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षक सदस्य कुंज बिहारी एडवोकेट, जगदीश जाडावता , तिलक राज सिंधी, जगदीश अग्रवाल पूर्व यूआईटी चेयरमैन, बृजेश शुक्ला, सुनील तिलकर सभापति नगर परिषद सवाई माधोपुर मूल सिंह राजावत हरी बाबू जीनगर , मुरारी लाल मित्तल, हरि सिंह नाथावत, डॉ भरत लाल मथुरिया
संयोजक राजेश गोयल चक्की वाले
सहसंयोजक रामपाल बालोत दानेंद्र शर्मा अध्यक्ष पंडित लालचंद गौतम
उपाध्यक्ष मूल सिंह राजावत भुवनेश शर्मा आनंद बंसल गिरीश शर्मा मुकेश योगी महामंत्री हिमांशु गौतम प्रधान सेवक रणथंभौर गणेश जी
मंत्री हरिशंकर सुवालका मुकेश गौतम
कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजावत
मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा सोनू आटूण
प्रचार प्रमुख पवन सैनी
व्यवस्था प्रमुख सीताराम शुक्ला दिनेश मीणा रोहित शर्मा
सदस्य लोकेंद्र शर्मा पूर्ण शास्त्री गोलू चौधरी गणेश गौतम दीपक गौतम मौजूद रहे।