लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली । (महेश कुमार सैनी) कस्बे में श्री देवनारायण पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए देर शाम हाईवे स्थित श्री देवनारायण मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान भक्तजन डीजे की धुन पर भावविभोर होकर नाचते-गाते भगवान श्री देवनारायण के जयकारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर विविध प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें देखकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। पदयात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा और जल सेवा के साथ किया।
कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, कांग्रेस नेता देव कसाना और भाजपा नेता शंकरलाल कसाना ने भी पदयात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज के लोग और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।