- Advertisement -

श्री गंगानगर। श्री गंगानगर जिले में बरसात के साथ आए तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। पूरे शहर में कई स्थानों पर अंधड़ के चलते बिजली के खंबे उखड़ गए । होर्डिंग से उड़ गए, मकान और दुकानों के शटर उड़ गए और उससे कई गाड़ियां खंबो के नीचे दब गई। होर्डिंग गिरने से वाहनों को भारी नुकसान हुआ । अचानक आई बरसात के बाद जिस तरह के हालात हो गए कि लोग फोन करके एक दूसरे की जानकारी ले रहे हैं। लोग जान बचाते के लिए दुकानों और बाजारों में छिपते हुए नजर आए।


- Advertisement -