श्रीमाधोपुर में भी बंद का व्यापक असर

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

Neemkathana
श्रीमाधोपुर। ( रवि अग्रवाल) श्रीमाधोपुर में भी
एससी ,एसटी संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर कस्बे के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। एससी, एसटी के लोगों ने अंबेडकर पार्क से रैली निकाली जो रैली श्रीमाधोपुर के मुख्य बाजारों से होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुंची । एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एससी ,एसटी मोर्चा के लोगों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन सोपा। बाजार में थाना अधिकारी जयसिंग बसेरा में जाप्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एससी, एसटी के आरक्षण में उप वर्गीकरण बर्दाश्त नहीं होगा । इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट को फिर से पुनर्विचार करना चाहिए और केंद्र सरकार को भी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए।
।।

- Advertisement -
Previous articleभारत बंद का अरांई में भी पूरा असर
Next articleसीकर में बाजार रहे बंद
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here