लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पादूकलां (नागौर) पादूकलां।कस्बे के मैला मैदान के पास सीयाराम दासजी आश्रम के पूर्व श्रीमहंत कपिलदासजी महाराज की बरसी श्रीमंहत संतदासजी महाराज व नागौर मोनी बाबाजी महाराज के सानिध्य में साधु संतों द्वारा छठी बरसी (पुण्यतिथि)सोमवार को समस्त ग्रामवासी की ओर से बरसी (पुण्यतिथि)हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।आश्रम के महंत संतदास महाराज ने बताया कि गुरुभाई महंत कपिल दास महाराज की छठी बरसी पर महंत कपिल दास जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की और श्रद्धांजलि दी संतों के सानिध्य में मनाई गई। पूर्व संध्या पर ब्रह्मली सियाराम धाम आश्रम के पूर्व महंत कपिल दासजी महाराज की छठी बरसी पर संतों और ग्रामीणों द्वारा संगीत में भव्य सुंदरकांड का पाठ किया गया। दूसरे दिन सुबह साधु संतों व ग्रामीणों द्वारा सुबह कन्या पूजन के बाद कन्या भोजन दान दक्षिणा भेट कि गई। कन्या भोजन में कन्याओं ने भोजन प्रसाद लिया। इस दौरान साधु संत मोनी बाबा नागौर ७ मंहत संतदासजी महाराज पादूकलां के जोगेश्वरधाम के मंहत पर्वतनाथजी महाराज पादूकलां,रानाबाईजी महाराज मंदिर महंत पांचारामजी महाराज, रामदासजी महाराज देवरा नाडा मेड़ता,आलनियावास के रामानंद आश्रम के महंत मुनेश्वरदासजी महाराज,शिष्य रामतिलकदासजी महाराज,हरीश गिरी महाराज रियाँबड़ी,शंकरानंदजी महाराज कुंडिया बालाजी,रामचंद्र दासजी महाराज धनेरिया,रूपदास बिखरनिया साध्वी राधादास महाराज,खुल खुलिया भेरुजी महाराज के मंहतमहेश गिरीजी महाराज,पुष्कर अजमेर वैष्णव विरक्त मंडल के कोतवाल नारायण दासजी महाराज सहित शिष्य और अनुयाई अनेक विद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।