मंदिर जहां होती है ठाकुर जी के चरणों की पूजाः श्रीनाथ जी ने बिताए थे 4 महीने, खिड़की से होते हैं दर्शन
कोटा बबीता शर्मा वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान में कोटा के मोतीपुरा गांव में श्रीनाथजी के चरण चौकी मंदिर और पुजारी को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. 25 से 30 लोग चाकू लेकर मंदिर में घुस गए.
राजस्थान में कोटा के मोतीपुरा गांव में श्रीनाथजी के चरण चौकी मंदिर और पुजारी को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना की पुजारी ने कैथून थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दाढ़ देवी मंदिर मार्ग के पास भगवान श्रीनाथजी चरण चौकी का मंदिर है। यह मंदिर श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा के मंडल के अधीन संचालित होता है। मंदिर के पुजारी सोहनलाल ने कुछ लोगों के खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
Sp ग्रामीण ने मामले गंभीरता को देखते हुए एक- चार का जाप्ता मंदिर पर तैनात कर दिया है
मोतीपुरा में प्रदेश की प्रथम चरण चौकी है।
कोटा में भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा मंदिर जहां सालों से भगवान श्रीनाथजी के बाल स्वरूप चरणों की पूजा होती है। यह मंदिर शहर से 18 किमी दूर डाढ़ देवी मार्ग पर करीब दो किमी दूरी पर स्थित मोतीपुरा गांव में देश की प्रमुख 6 चरण चौकियों में तीसरे नंबर की चरण चौकी है। ये कोटा की धरोहर है जो आधात्मिक चेतना का अनुभव कराती है। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय पीठ की ओर से यहां सेवा पूजा होती है। यहां आठों पहर की सेवा पूजा नियमित होती है। अस्पर्शी सेवा यहां नित प्रधान सेवा के रूप में है।
इस मंदिर को बम से उड़ने की धमकी देना बहुत बड़ा अपराध है
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करण शर्मा ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने प्राथमिक से एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जाता मंदिर परिसर में लगा दिया गया है और आगे के लिए परमानेंट एक चार का जाप्ता स्थाई चौकी बनाकर वहां के लिए आदेश जारी किए गए करण शर्मा ने बताया कि पहले भी वहां पर गार्ड रहा करते थे ऐसा सुनने में आया है और अब हमेशा के लिए वहां जाप्ता 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।