लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली- (महेश सैनी)
कस्बे के श्याम मंदिर के सामने लंबे समय से लगे कचरे के ढेर से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के पास जमा कचरे से फैल रही दुर्गंध और उसमें निराश्रित पशुओं द्वारा मुंह मारना स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गई है।
धार्मिक स्थल के पास इस गंदगी को लेकर लोगों में रोष है। स्थानीय निवासी बाबूलाल सैनी, विजय सैनी, महेश सैनी, साहिब सिंह, मुकेश सैनी आदि ने बताया कि नगर परिषद को इस समस्या के बारे में कई बार सूचित किया गया लेकिन बावजूद इसके कई दिनों से कचरा नहीं उठाया गया है।
निवासियों का कहना है कि धार्मिक स्थल के पास स्वच्छता का ध्यान रखा जाना चाहिए, यहां गंदगी के कारण लोग दर्शन करने में भी असहज महसूस कर रहे हैं। पुरी कॉलोनी में ही जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने नगर परिषद से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और धार्मिक स्थल के आस-पास स्वच्छता बनी रहे।
आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने कहा कि अगर जल्द ही मंदिर के सामने से कचरा को नहीं उठाया गया तो नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।