- Advertisement -
जयपुर । गुर्जर की थड़ी सोड़ाला से एकादशी पर खाटूश्याम जी के लिए नि:शुल्क बस सेवा को राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रवाना किया। यह सेवा श्याम बाबा के भक्तों ने खाटू में बाबा के दर्शनार्थ एकादशी की एकादशी चलेगी। रात्रि में श्याम बाबा के दर्शनों के बाद श्रदालु वापस बस द्वारा जयपुर पहुंचे। नि:शुल्क बस सेवा के संयोजक डॅा. आजाद सिंह ने बताया कि यह बस सेवा प्रत्येक महीने की पूर्णिमा से पूर्व एकादशी पर गुर्जर की थड़ी से खाटू श्याम जी के लिए जारी रहेगी। लेकिन इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही सीट बुक की जाएगी। श्रदालुओं के लिए बस में खाने- पीने , फल और चाय, नाश्ते की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
- Advertisement -