Home latest शेरगढ़ के 51 वीर शहीदो के स्मारकों पर बनेगी छतरियां

शेरगढ़ के 51 वीर शहीदो के स्मारकों पर बनेगी छतरियां

0

लोक टुडे न्युज नेटवर्क

चामू, शेरगढ़ जोधपुर। ( हुकम सिंह राजसागर)
शेरगढ़ के विधायक बाबूसिंह राठौड़ के निर्देशानुसार शेरगढ़ क्षेत्र के 51 वीर शहीदो के स्मारक बनाने के लिए छतरी बनाने स्वीकृति जारी की गई है। विधायक बाबू सिंह राठौड़ का कहना है कि शेरगढ़ की पहचान वीर शहीदों व वीरांगनाओं की वजह से है ।हम उनके त्याग तपस्या और बलिदान सम्मान करते हैं और गर्व करते हैं। इसलिए हमें उनकी याद में बनाए गए स्मारकों क अमर रखने के लिए उनकी आदतों को सुधारने के लिए उनके स्मारकों का रखरखाव सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है इसीलिए क्षेत्र के सभी 51 शहीदों के स्मारकों पर छतरियां बनाने का काम किया जाएगा इसके जैसलमेर में छतरियां बनाने के काम के आदेश जारी कर दिए गए हैं।साथ में संस्था के सदस्य सभी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version