लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बिरोद,मिर्जापुर गांव के परेशान युवाओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
एक माह तक नहीं बना तो पूर्णतया रोड को बंद करने की चेतावनी दी
नीमराना(सुनील कुमार मेघवाल) शाहजहांपुर से दादिया तक करीबन 10 किलोमीटर सड़क मार्ग पूर्णतया टूटकर मिट्टी के गड्ढे में तब्दील हो चुका है। समस्या के समाधान नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं।आज बुधवार को बिरोद,मिर्जापुर गांव के युवाओं के द्वारा राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी अंकित चौधरी नेताजी ने बताया कि शाहजहांपुर से मिर्जापुर दादिया सड़क मार्ग करीबन 5 साल से टूटकर गढ़ों में तब्दील हो चुका है। कई बार विधायक, जिला प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।आए दिन लोग टूटे हुए रोड के कारण हादसे के शिकार होकर घायल हो रहे हैं।टूटे हुए रोड एवं गढ्ढों के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी लेकिन आज तक सरकार के द्वारा तथा किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा समस्या का समाधान नहीं कराया गया।जिसके चलते आज युवाओं ने आक्रोश जताकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि एक माह के दौरान रोड को बना दिया जाए या रिपेयर कर दिया जाए। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो युवाओं के द्वारा रोड को पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अंकित चौधरी, भीम सिंह नेताजी पूर्व एमपीएस प्रत्याशी, प्रवीण राठी,सोमवीर राठी, सोनू चौधरी,अमन चौधरी,हर्ष,संदीप चौधरी,जलदीप चौधरी,संदीप उर्फ भोलू,अंकित,बिल्लू प्रजापत, लालाराम, राहुल मीणा, अमित, कपिल सेन, दीपक सेन सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।