भणियाणा। मामला जैसलमेर के भणियाणा थाना इलाके का है जहां एक लुटेरी दुल्हन विवाह के 7 दिन बाद ही गहने और पैसे लेकर फरार हो गई । पीड़ित रामबाबू ने बताया कि उसकी जान पहचान वाले कानासर गांव में जगमाल सिंह ने उसको शांति नाम की लड़की से शादी करने के लिए राजी किया था और बताया था कि बाड़मेर की भी लड़की से शादी करवा देगा। उसका शांति से उसका परिचय करवाया और उसके बदले ₹600000 लिए। दोनों ने जोधपुर में आर्य समाज मंदिर में एक वकील के माध्यम से आर्य समाज की रीति रिवाज से शादी की । शादी के बाद लड़की के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । शादी के बाद सोने व चांदी के गहने भी दिए। शांति ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है। इस पर मंगलवार 26 अक्टूबर को जगमाल सिंह उसको मेडिकल चेकअप करवाने लेकर गया । घर में देखने पर गहने और पैसे गायब मिले। दोनों का फोन भी बंद आ रहा था। तब मुझे मेरे साथ में धोखा धड़ी होने का अहसास हुआ। इस पर थाने में जाकर लुटेरी दुल्हन शांति व दलाल जगमाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।।
शादी के 7 वें दिन ही जेवर लेकर भागी लुटेरी दुल्हन
- Advertisement -
- Advertisement -