Home latest वॉलीबॉल में जोश और जुनूनः 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कल होगा...

वॉलीबॉल में जोश और जुनूनः 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कल होगा फाइनल

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्रा) में दूसरे दिन मंगलवार को चित्रकूट धाम एवं राजेन्द्र मार्ग विद्यालय ग्राउण्ड में सुबह कुल 8 मैच खेले गये।

प्रतियागिता प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि 19 वर्ष छात्रा वर्ग में म.गा.रा.वि. अंटाली ने रा.उ.मा.वि. माझावास को 2-0 से, रा.उ.मा.वि. सगरेव ने रा.उ.मा.वि. बोरियांपुरा को 2-0 से, रा.उ.मा.वि. लाछुड़ा ने प्रेमदेवी वेद रा.बा.उ.मा.वि बागौर को 2-1 से, श्रीगांधी उ.मा.वि. गुलाबपुरा ने रा.उ.मा.वि गढ़ पाछली आमली को 2-0 से हरा कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

इसी प्रकार 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि खारी का लाम्बा ने ए.वी.एस. पब्लिक स्कूल बिजौलिया को 2-0 से, रा.उ.मा.वि गढ़ पाछली आमली ने रा.उ.मा.वि. सुवाणा को 2-1 से, प्रेमदेवी वेद रा.बा.उ.मा.वि. बागौर ने रा.उ.मा.वि. सोडार को 2-0, रा.उ.मा.वि. बोरियांपुरा ने म.गा.रा.वि. मंगरोप को 2-0 से हरा कर सेमीफाईनल में स्थान बनाया।

प्रतियोगिता संयोजक समिति के विक्रम चौधरी ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि. बोरियापुरा की छात्रा लक्ष्मी जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाईनल में पहुँचाया तथा श्री गांधी उ.मा.वि. गुलाबपुरा टीम की राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी चाहत यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सेमीफाईनल में पहुँचाया।

शारीरिक शिक्षक गोविन्दस्वरूप पाठक के निर्देशन में दोनो मैदानो पर सुचारू व्यवस्था ओमप्रकाश शर्मा, अंकिता उपाध्याय, राजीव पिल्लई, केसरीमल खटीक, ज्योति खटीक व गुमानसिंह जैन द्वारा की गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पंजीयन कार्य हेतु छोटुलाल सुथार, अंजना जागेटिया, भैरूलाल नायक, नेहा बूला, विनिता शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

प्रधानाचार्य सीमा गोयल, राजेश कुमार शर्मा, भागचन्द जैन, सत्येन्द।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version