जयपुर। पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जल्दी ही वैवाहिक कार्यक्रर्मो पर लगी रोक को भी हटाया जाए । क्योंकि अभी सरकार के संगठन या नेताओ के निजी कार्यक्रम हो रहे है ,चुनाव भी हो रहे है तो हमे उस वर्ग का भी सोचना चाहिए जो वैवाहिक आयोजनों से जुड़े हुए है । साथ ही सरकार एक साथ छूट देंगी तो हर व्यवस्था महंगी होंगी। अत सामाजिक सोच के हित के मध्यनजर हमे इनके लिए भी विचार करना चाहिए । इस प्रकार के आयोजनों से कई प्रकार वर्ग के लोग जुड़े होते है जो अभी बेरोजगारी के हालत में है। अतः कोरोना के मध्यनजर इस वर्ग के लिए भी कुछ मापदंड तय कर इनके लिए सरकार अलग आदेंश जारी करे । जिस से केटरिंग ,बेंड वादन, हलवाई , गार्डन, आदि से जुड़े व्यापारियों व उनके कामगारों को रोजगार मिल सके मध्यम वर्ग के लोगो पर अतिरिक्त वितीय भार भी एक साथ नही पड़े ।
विवाह समारोह से सरकार हटाएं रोक- गुर्जर
- Advertisement -
- Advertisement -