विवाहिता से गैंगरेप पीड़िता ने 20 दिन बाद कराया तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

0
38
- Advertisement -

कोटा। (मुस्ताक अली वरिष्ठ संवाददाता) जिले के एक थाना क्षेत्र में वैवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को 20 दिन बाद गैंगरेप होने की जानकारी दी और 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया। ज़िसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है। दरअसल गुरूवार देर शाम को पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुंची और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके बाद से ही तीनो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

थाने के एसएचओ ने बताया कि गुरूवार शाम को एक महिला ने अपने पति के साथ आकर गैंगरेप होने की रिपोर्ट दी है। मामला 8 जून का है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 20 दिन पहले साबिर, वसीम और गौतम बहलाफुसला कर लेकर गए और रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते घर मे सहमी हुई रह थी, बाद में पति की समझाइश पर थाने पहुचीं। मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर तीनो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। वही तीनो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here