महुआ। विधायक ओम प्रकाश हुडला ने स्वच्छता सप्ताह के तहत सरकारी अस्पताल के गंदे पड़े शौचायलयों को साफ कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया कुर्ला ने ने कहा कि पूरा देश इस समय महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान मना रहा हैऔर हमें आवश्यकता है कि हम महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करें उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का मत था राजनीतिक संस्था से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है
यदि कोई स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांव को आदर्श बनाया जा सकता है। शौचालय को अपनी ड्राइंग रूम की तरह साफ रखना जरूरी है।इसके साथ हमें स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लेना चाहिए कि वह हमारी आदत बन जाए।विधायक हुडला के साथ सफाई कार्य में अस्पताल प्रशासन ने सहयोग किया । विधायक ने अस्पताल प्रशासन को कहा कि स्वच्छता ही बहुत जरूरी है जिससे रोगियों में कोई भी संक्रमण न फैल सके ।विधायक हुडला ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है स्वच्छता ही मानव सेवा है। हुड़ला ब्रश, टॉयलेट क्लीनर लेकर मौके पर ही गंदे पड़े शौचालयों की सफाई में जुट गए जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। अंत में उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को शौचालय सहित वार्डों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान साहू, महेश सैनी कैलाश रावत,राजेंद्र शर्मा , खुबीराम बैरवा, रमन गुर्जर, गिरवर बैरवा ,दुलीचंद सैनी, बिल्लू भाई, रामचरण गुप्ता , माधो खंडेलवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।