Home politics विधायक बाबू सिंह बोले कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगी भाजपा मजबूत

विधायक बाबू सिंह बोले कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगी भाजपा मजबूत

0

लो टुडे न्यूज नेटवर्क

जोधपुर ,चामू । (हुकम सिंह राजसागर ) शेरगढ़ से भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती से काम करेंगे तो सदस्यता अभियान में बेहतरीन काम कर पाएंगे । बाबू सिंह राठौड़ सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस काम में जुटे हैं । राठौड़ बोले की यहां से जितने ज्यादा सदस्य बनेंगे उतना ही राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा संदेश जाएगा। बाबू सिंह राठौड़ अपनी इसी कार्यशैली के चलते कार्यकर्ताओं के सबसे प्रिय है । लोग उनके कार्य से लेकर कायल है और उनका मानना है कि बाबू सिंह राठौड़ हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ हर सुख दुख में खड़े होते हैं। जोधपुर उत्तर देहात के सोशल मीडिया सहसंयोजक हुकुम सिंह ने बताया कि बाबू सिंह राठौड़ की सबको साथ लेकर चलने के कारण शेरगढ़ विधानसभा इलाके में आज पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version