लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर ।(आर एन सांवरिया) भाजपा महामंत्री और खंडार विधानसभा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जहां एक ओर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर मेला आयोजन में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर हाैंसला बढाया। इतना ही नहीं, गणेश मेले में प्रदेशभर से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे में सेवाभाव का परिचय देते हुए प्रसादी तैयार करवाई और भक्तों को प्रसादी वितरण की।
भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाया है। मोदी जी ने गरीब, दलित, शोषित और वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। ऐसे में आज सवाई माधोपुर के रणथंभौर लक्खी गणेश मेले में सफाई व्यवस्था संभाल रहे सफाई कर्मचारियों के उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया। सफाई कर्मचारियों को शॉल उढ़ाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान सेवा कर रहे कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।