विधायक को चिकित्सा मंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर । राजेंद्र शर्मा जाति एल एच बी ए एन एम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा के नेतृत्व में राज्य के चिकत्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवम बैर क्षेत्र के भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
प्रदेशाध्यक्ष कमला मीणा एवम भरतपुर जिलाध्यक्ष राजबाला की अध्यक्षता में दिए गए ज्ञापन में एल एच बी ए एन एम बी एच एस एफ महिला नर्सिंग संवर्ग का पदनाम परिवर्तन करने एवम ए एन एम महिला नर्सिंग संवर्ग की ग्रेड पे 2800 से 3600 करने एवम एल एच बी महिला संवर्ग की पे ग्रेड 3600 से 4200 एवम बी एच एस एफ की 5600 ग्रेड पे किए जाने एवम 1486 उप स्वास्थ्य केंद्रों को वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने की मांग की गई।


ज्ञापन देते समय एल एच बी ए एन एम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमला मीना भरतपुर जिलाध्यक्ष राजबाला के अलावा सुमन शशि मीनू शशी देवी मुन्नी सहित अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here