जयपुर। उदयपुर/ चित्तौड़गढ़/ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज उदयपुर में लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत की नामांकन रैली में पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित किया और अपने लोकसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ की प्रतापगढ़ विधानसभा में सिद्धपुरा, बोरी, सेमलोपुर, पानमोड़ी, कामरिया, गादोला, पिल्लु, मगरोड़ा, डाबडा, कल्याणपुरा, घोटारसी, कुनी, मचलाना, बसेरा, बरोठा, असावता, बजंरगढ़, अवलेश्वर और बराड़ आदि स्थानों पर जन संपर्क कर राष्ट्रहित में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी लहर के चलते विपक्ष के बड़े नेताओं ने पहले ही अपने हाथ खड़े कर दिए, जिन्हें टिकट मिला उन्होंने भी हाथ जोड़कर टिकट छोड़ा। ऐसा इस लिए हो रहा है क्योकि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है, यह अटूट विश्वास इसलिए हुआ क्योकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस सालों में शासक की तरह नहीं सेवक की तरह काम किया, देश को परिवार मानकर मां भारती का गौरव बढ़ाने के लिए अपना क्षण क्षण लगा दिया और जो कहा वो किया। विधानसभा चुनाव में भी मोदी गारंटी चली तो लोकसभा चुनाव में भी जनता प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलाने को आतुर है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब दुनिया के किसी देश में जाते है तो वहां जब भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष होता है तब हर भारतीय का सीना गर्व से चौडा हो जाता है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत अपनी आजादी के 100 वें वर्ष में दुनिया का सिरमौर बने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार कठोर परिश्रम कर रहें है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 19 और 26 अप्रैल का दिन सिर्फ सांसद चुनने और भाजपा को जिताने का ही नही देश के नवनिर्माण का दिन है, जहां विकसित भारत की नींव रखी जाऐगी, पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी आधारशीला रखी है। अब दुनिया भी कह रही है कि आज सबसे तेज गति से बढ़ने वाला कोई देश है तो वह भारत है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, क्लस्टर इंचार्ज प्रभुलाल सैनी, जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान, लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन की उपस्थिति रही। जन संपर्क के दौरान अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने सीपी जोशी का जोरदार स्वागत किया।