विधानसभा अध्यक्ष ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

0
- Advertisement -

अजमेर। नितिन नेहरा वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के सर्किट हाउस में जलदाय विभाग के अधिकारीओ की बैठक ली। राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में अजमेर उत्तर में जल्द से जल्द उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि 270 करोड़ रुपये की लागत की पाइप लाइन व एस.आर. टैंक योजना का काम जल्द शुरू हो और साथ ही पाइप लाइन बिछाने और टैंक के काम शुरू करने जाने के निर्देश दिए। साथ ही बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। राज्य बजट घोषणा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए 270 करोड़ रुपये की लागत से नसीराबाद से नौसल तक पाइप लाइन, कोटड़ा क्षेत्र में एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की l अजमेर उत्तर पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा और क्षेत्र में पानी कीअनियमित जलापूर्ति, कम प्रेशर से आपूर्ति व अन्य समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
जयपुर में भी उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर अजमेर जिले को जलापूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अजमेर-जयपुर के लिए यह इनटेक वैल बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि शहर में बेवजह के शटडाउन ना लें। लगातार शट डाउन लेने से जलापूर्ति चरमरा जाती और शहर को परेशानी झेलनी पड़ती है। देवनानी ने निर्देश दिए कि गेस्ट हाउस व अंदरूनी बस्तियों में अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अगले महीने से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को लेकर नियमित व अतिरिक्त जलापूर्ति के लिए विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -
Previous articleलिफ्ट देने के बहाने किसान की काटी जेब
Next articleहनी ट्रेप के मामले में महिला सहित 2 गिरफ्तार
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here