जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से सोमवार को नव वर्ष-2024 के उपलक्ष्य में यहां विधानसभा में लोगों ने मुलाकात की। अध्यक्ष देवनानी को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुरेश सिंह रावत, राज्य मंत्री हीरालाल नागर, विधायक जोगेश्वर गर्ग, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, पब्बाराम, कैलाश मीणा, राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने नव वर्ष की बधाई दी। देवनानी ने सभी को नव वर्ष की शुभकानाएं दी।
एस.बी.आई. के जयपुर जोन प्रमुख मिले- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से सोमवार को यहां विधानसभा में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के जयपुर जोन प्रमुख अनिरूद्ध चौधरी और बैंक की विधानसभा शाखा के प्रभारी संजय शर्मा ने भी मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी।
क