श्रेष्ठ परिणाम देने पर प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा का हुआ सम्मान

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शाहाबाद बारां ( आदर्श भार्गव ) विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानियां के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा का श्रीनाथ जी भगवान की पुण्य भूमि नाथद्वारा राजसमंद में आयोजित प्रांतीय प्रबन्ध समिति सम्मेलन में दसवीं बोर्ड परीक्षा का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने पर प्रांत में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हजारीलाल शिवहरे संरक्षक हरिचरण मेहता उपाध्यक्ष हेमराज राठौर ,सचिव माखनलाल राठौर,सदस्य राकेश मेहता ,आदि पदाधिकारियों,एवम माननीय सदस्यों को भी इस उपलब्धि पर प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि ये विद्यालय विगत 21 वर्षो से संचालित है और 2010 से कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में 14 वर्ष हो चुके जिसमे पहली बार श्रेष्ठ परिणाम रहने पर विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ संतोष आनंद, प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र कुमार अरोड़ा एवम गोविंद कुमार विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के सह संगठन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस वर्ष भी दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत और उच्च गुणवत्तापूर्ण रहने पर प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा को स्मृति चिन्ह व 5000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।शेष विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवम समरानियां शाहाबाद क्षेत्र में प्रांत का सम्मान मिलने पर बहुत बहुत बधाइयां प्रेषित की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here