वित्त सलाहकार अरविंद मायाराम पर सीबीआई के छापे

0
- Advertisement -

नई दिल्ली। सीबीआई ने राजस्थान सरकार के वित्तीय सलाहकार अरविंद मायाराम पर भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली जयपुर आवासों पर कार्यवाही की है। उनके खिलाफ वित्त सचिव रहते करेंसी नोटों की सुरक्षा धागे की आपूर्ति में कथित भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। यूपीए शासन में मायाराम वित्त सचिव भी रह चुके हैं। सीबीआई ने प्राथमिकी ब्रिटिश कंपनी डे ला रू इंटरनेशनल को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में किया है ।मायाराम वित्त मंत्रालय और आरबीआई के अज्ञात अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है । बताया जा रहा है कि 10 जनवरी 2023 को अरविंद मायाराम डे ला रू कंपनी वित्त मंत्रालय व आरबीआई के कुछ अज्ञात अफसरों पर मामला दर्ज किया गया ।

कांग्रेस से नजदीकी का नुकसान

आपको बता दें कि हाल ही में मायाराम 20 दिसंबर को राजस्थान की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। सीबीआई की इस कार्रवाई को मायाराम के कांग्रेस से जुड़ने से देखा जा रहा है । वैसे भी मायाराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी हैं। उनकी माता स्वर्गीय इंदिरा मायराम अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी है । सांगानेर से विधायक रही है। मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर ही केंद्र सरकार में पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान उन्हें केंद्रीय वित्त सचिव के पद पर काम करने का अवसर मिला था। सीबीआई जांच उनके दस्तावेज खंगाल रही है।

- Advertisement -
Previous articleशरद यादव का निधन
Next articleआर पी एस अधिकारी राजीव राहड के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here