विज्ञान मेले में रेनवाल का छात्र अमन कुमावत जिला स्तर पर रहा प्रथम

0
- Advertisement -

भूकंप का असर कम करने का मॉडल बनाया
— एमआरएस उमावि कि.रेनवाल का 11वीं कक्षा का छात्र है अमन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर के आदर्श नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में जयपुर जिला स्तरीय विज्ञान मेला आयोजित किया गया। इसमें किशनगढ़ रेनवाल के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा विज्ञान के छात्र अमन कुमावत ने आपदा प्रबंधन विषय में भूकंप के असर को कम करने के मॉडल प्रोजेक्ट को जिला स्तर पर प्रथम पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया।
विद्यालय उप प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह विज्ञान मेला सात से 9 अक्तूबर तक आयोजित हुआ। इस मेले जिले से करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेनवाल के छात्र अमन कुमावत ने आपदा प्रबंधन विषय पर एक मॉडल में भूकंप का असर कम करने की तकनीक बताई। इस छात्र के मॉडल को प्रथम पुरुस्कार मिला है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश अग्रवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंघल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने अमन कुमावत को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा भी मौजूद रहे। व्याख्याता पिंकू कुमारी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उदयपुर में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित होने की संभावना है।
बाद में किशनगढ़ रेनवाल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदिरा गुप्ता एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरजीत यादव, विद्यालय के सभी स्टाफ ने अमन को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here