- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से ,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से ,उदयपुर के पूर्व राजघराना सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से, सतीश पूनिया को अमर से , कालीचरण सराफ को मालवीय नगर से, भजनलाल शर्मा को सांगानेर से ,कैलाश चंद्र वर्मा को बगरू से ,राम अवतार बैरवा को चाकसू , जितेंद्र गोठवाल को खंडार से, वासुदेव देवनानी को अजमेर उत्तर से ,अनीता बघेल को अजमेर दक्षिण से, मानसिंह किनसरिया को परबतसर से ,नावां से विजय चौधरी को. पाली से ज्ञानचंद पारख को टिकट दिए गए।
- Advertisement -