फिर से मोदी जी की सरकार बनाएं- वसुंधरा राजे

0
7
- Advertisement -

जयपुर/देवघर(झारखंड)।पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक ऐसी सरकार बनानी है,जो खुद का नहीं,देश का विकास करे।जो खुद का नहीं,लोगों का पेट भरे।जो खुद के लिए नहीं,देश की जनता के लिए सोचे।जो खुद का नहीं,देश का भला करे।और ये सिर्फ़ नरेंद्र मोदी जी की एनडीए सरकार ही कर सकती है। वे मंगलवार को झारखंड के देवघर शहर में मोदी सरकार के 9 साल के उपलक्ष्य में आयोजित महा जन सम्पर्क अभियान में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के ‘9 साल,सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण’ की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।मोदी जी भारत में ही नहीं,बल्कि पूरे विश्व में सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेता के रूप में उभरें हैं।जिस ग़रीबी के नारे से कांग्रेस लगातार सत्ता प्राप्त करती आ रही थी,उस ग़रीबी को हटाने का यदि सच्चे मन से किसी ने प्रयास किया है,तो वह है नरेंद्र मोदी।जनधन,उज्ज्वला,कोरोना में बिना वक्त गँवाये देशव्‍यापी लॉकडाउन,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण,पीएम किसान समृद्धि,आयुष्मान भारत,स्वच्छ भारत मिशन,डिजिटल क्रांति,स्‍टार्ट अप इंडिया,मुद्रा,प्रधानमंत्री आवास,जीएसटी,तीन तलाक़ की समाप्ति,सर्जिकल व एयर स्‍ट्राइक,अनुच्‍छेद 370 की समाप्ति और अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण का अदालती फैसला भी मोदी जी की बड़ी उपलब्धियां है।
राजे ने कहा कि मोदी जी ने तो देश के लिए जो अच्छे से अच्छा करना था वह कर दिया।अब हमारी बारी है।हम भी देश के लिए कुछ करें।मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनायें और देश को और आगे बढ़ायें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here