वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर । (राजेंद्र शर्मा जती) भरतपुर में रविवार को हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से ब्राह्मण धर्मशाला पूर्व सांसद एवं समाजवादी विचारक पंडित रामकिशन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य उदबोधक राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव गुप्ता रहे। धरती पत्रिका के संपादक व वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र चौहान एवं जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव संदीप मील कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल की तस्वीर पर पुष्प सुमन अर्पित कर उनको नमन किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल जनवादी लेखक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ हिंदी साहित्य समिति भरतपुर के अध्यक्ष रहे। उन्होंने अपने जीवन काल में जो कविताएं लिखी। उन कविताओं का एक संकलन, गरमाये फुटपाथों पर नाम से हेमंत भरतपुरी के द्वारा संकलित किया गया है। मुख्य उदबोधक राजीव गुप्ता ने इस साहित्य और जन सरोकार विषय पर अपना उदबोधन दिया।

इस मौके पर पूर्व सांसद पण्डित रामकिशन ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल को सरलता, सच्चाई और सादगी के धनी थे। इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय रामबाबू शुक्ल जनवादी लेखक थे। उनकी सोच थी कि समाज में सबको समान दर्जा मिले। जिसे लेकर उन्होंने अपना लेखन का कार्य किया। अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से न्यायपूर्ण समाज का सपना देखा।


- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here