- Advertisement -
गंगापुर सिटी । (अमिता मीना वरिष्ठ संवाददाता) वजीरपुर उपखंड से वजीरपुर हूरस्टिक क्लब खणडीप के तत्वाधान में शनिवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए शिक्षा अधिकारी जनप्रतिनिधि द्वारा विद्यालय परिसर में पौधे रोपे एवं सभी बच्चों को पौधे वितरण किये, साथ ही उनको पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि आज लगभग सभी बच्चों को 500 पौधे वितरण किए हैं और यहां के अलावा और भी संस्थाओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर क्लब के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- Advertisement -