Home rajasthan लड़की का व्हाट्सएप पर चैटिंग से इंकार, सिरफिरे ने दी...

लड़की का व्हाट्सएप पर चैटिंग से इंकार, सिरफिरे ने दी जान से मारने की धमकी, अब गिरफ्तार

0


जयपुर। एक लड़की को जबरन व्हाट्सएप पर बात करने के लिए मजबूत करने और बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा शुरू किए गए “”ऑपरेशन सेफर व्हील्स””अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड टीम ने एक लड़की की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को श्याम नगर थाने में गिरफ्तार करवाया है।

निर्भया स्क्वॉड टीम को लड़की ने सूचित किया कि एक लड़का व्हाट्सएप पर उसके साथ चैटिंग नहीं करने के कारण उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर टीम ने लड़की को अपने पास बुला कर उस लड़के को मैसेज भेज कर श्याम नगर थाना क्षेत्र के एक पार्क में बुलाया । लड़का तुरंत लड़की से मिलने के लिए पार्क में आ गया और लड़की को जोर-जोर से धमकाने लगा। टीम ने तुरंत लड़के को पकड़ लिया और थाने की चेतक बुलाकर उसे गिरफ्तार करवाया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाएं एवं बालिकायें निर्भय रहें क्योंकि निर्भया आपके साथ है ।किसी प्रकार की परेशानी हो तो महिला हेल्पलाइन 100,112,1090 पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। निर्भया स्क्वायड की महिला कर्मी सादा वर्दी में लगातार गश्त करते हुए निगरानी कर रही है कोई भी मनचला अगर आपको परेशान करें तो डरे नहीं जोर-जोर से हल्ला करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version