बसपा से आये विधायकों की नाराजगी दूर
कांग्रेस विधायकों की संख्या पहुँची 126
जयपुर । राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रही विधायकों की नाराजगी की बयानबाजी के बीच में बसपा के नाराज विधायकों ने बीती रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की , आपसी गिले-शिकवे दूर किए और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई।
बसपा विधायको की नाराजगी दूर
राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ,डांग बोर्ड के अध्यक्ष मलखान मीणा ,विधायक वाजिद अली , संदीप यादव लगातार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे थे ।यहां तक कि राजेंद्र गुढ़ा ने तो यह तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री बातें ज्यादा करते हैं, काम नहीं करते। उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन पर आरोप लगाया कि उन्होंने कमिटमेंट नहीं निभाया ।वाजिद अली लगातार कह रहे थे कि सरकार ने उनकी बातें नहीं मानी । अफसरशाही को लेकर उनका गुस्सा होना जायज था। कांग्रेस के टिकट पर ही जीते गिर्राज सिंह मलिंगा मैं तो यहां तक कह दिया था कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ सात फेरे नहीं लिये।
कांग्रेस के ही विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने तो साफ कर दिया कि वह किसी पार्टी के गुलाम नहीं है ।सरकार में एससी ,एसटी की सुनवाई नहीं हो रही है और यह उनकी नाराजगी है ।आरक्षित वर्ग के लोगों की उपेक्षा हो रही है। दलितों पर अत्याचार बढ़ गए है। ये तमाम आरोप उस समय लगाया गए जब राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में यह सब दबाव बनाने के लिए ,उनकी बातों को सुना जाए इसलिए ही तो हो रहा था। पार्टी आलाकमान की तरफ से भी उन्हें आश्वासन मिल सके।
मुख्यमंत्री से मिले गुस्सा काफूर
सभी नाराज विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की , मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके मान सम्मान को बरकरार रखा जाएगा। पार्टी आलाकमान की तरफ से भी भरोसा दिलाया गया कि पार्टी में भी उनका मान सम्मान रखा जाएगा। उसके बाद ही अफसरशाही को लेकर नाराजगी को भी दूर करा जायगा। गहलोत के आश्वासन के बाद विधायकों ने कहा नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।
सभी विधायक जाएंगे बाड़ेबंदी में
अब तक बाडाबंदी दूर रहे बसपा विधायक भी बाड़ेबंदी में पहुंच जाएंगे। वहीं कांग्रेस के ही विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा भी आज बाड़ेबंदी में पहुंच जाएंगे । कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या 126 हो गई है।