जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि शनिवार को राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन,विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है।इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।
राजे ने मतदान के बाद कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के क़ुराज को ठुकराया है। झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला,दलित,किसान,बेरोज़गार,व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं,उसका बदला प्रदेश की जनता ने वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित होंगे,जिन्हें देख कर कांग्रेस के होश उड़ जाएँगें।उन्होंने शांति पूर्वक व भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और ख़ासकर नव मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
लोगों ने मोदी जी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मोहर लगाई -वसुंधरा राजे
- Advertisement -
- Advertisement -