कई दिनों से परेशानी का कारण बना पैंथर आया कब्जे में,
पिपलांत्री गांव में नर्सरी के पास लगाया गया था पिंजरा,
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमंद। (गौतम शर्मा) राजसमंद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श ग्राम पिपलांत्री में पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना पैंथर आखिर बीती रात पिंजरे में कैद हो गया। पिपलांत्री की नर्सरी के पास पैंथर के दहाड़ की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और अल सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को कब्जे में लेकर पिंजरे सहित पिपरडा नर्सरी पहुंचाया। इसके बाद सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर पैंथर का मेडिकल मुआयना ना करवाया जाएगा और स्वस्थ पाए जाने पर अन्यत्र जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल पैंथर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।