लिवइन में युवक ने की युवती की हत्या, फरार

0
- Advertisement -

जयपुर। खबर करधनी थाना इलाके की यहां लिवइन में रह रहे दौसा निवासी विक्रम नामक का युवक अपने साथ रह रही युवती की हत्या कर फरार हो गया। खास बात है कि आरोपी युवक ने खुद ही पडौस में रहने वाली महिला को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी फोन नहीं उठा रही है एक बार जाकर देख लो। इस पर महिला युवती के कमरे पर देखने गई। जहां देखा तो युवती फंदे से लटकी मिली। इस पर महिला देखते ही चिल्लाई । जिसे सुनकर मकान मालिक भी मौके पर आ गया। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी।

एफएसएल टीम ने की जांच

करधनी पुलिस ने डॅाग स्कावड और एफएसएल टीम को बुलाया। मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने इसे हत्या मानकर चल रही है। क्योंकि आरोपी युवक का घटना के बाद से फोन बंद आ रहा है। मृतक युवती की पहचान हरदोई निवासी रोशनी के रुप में हुई है। वह युवक के साथ चंढ़ीगढ़ में साथ काम करती थी। 15 दिन पहले ही दोनों जयपुर आए थे और 15 दिन से यहां कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। आखिर युवक ने युवती की हत्या क्यों की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है आरोपी की तलाश के लिए भी टीम को दौसा और उसके अन्य ठिकानों पर दबिश के लिए भेजा जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here