- Advertisement -
जयपुर। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से लगातार पाँचवी बार चुनाव जीतने वाले सांसद दुष्यंत सिंह ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष सीपी जोशी और भाजपा की सहप्रभारी विजया रहाटकर से मुलाकात की। तीनो नेताओं ने दुष्यंत को पाँचवी बार सांसद बनने पर बधाई दी और उनका मुँह मीठा करवाया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 25 सांसदों में दुष्यंत सिंह ही एक मात्र ऐसे सांसद हैं,जो लगातार 5वी बार जीते हैं।जीत का अंतर भी 3 लाख 71 हज़ार है।
इससे पूर्व झालावाड़-बारां सांसद ने अपनी माँ व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के सरकारी आवास 13,सिविल लाइंस पहुँच कर उनसे आशीर्वाद लिया। राजे ने पुत्र दुष्यंत की आरती की,उनका मुँह मीठा करवाया और उन्हें दुशाला ओढाया।दुष्यंत ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं झालावाड़-बारां क्षेत्र की जनता की जीत है।मोदी जी की नीतियों की जीत है।
- Advertisement -