लाखन मीणा करौली, वाजिब अली और शोभा रानी को टिकट

0
- Advertisement -
कांग्रेस पार्टी की तीसरी सूची में भी अधिकांश विधायकों को ही टिकट दिए गए हैं इनमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए लाखन मीणा को करौली से वाजिब अली नगर ,शोभा रानी कुशवाहा धौलपुर ,रमेश चंद मीणा सपोटरा ,गंगा देवी वर्मा बगरू ,सीएल प्रेमी बैरवा केशोरायपाटन, तारानगर से नरेंद्र बुडानिया ,रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा ,सीकर से राजेंद्र पारीक, अटरू पानाचंद मेघवाल ,सहाड़ा राजेंद्र त्रिवेदी, जालौड हीरालाल डांगरी ,रेवदर मोतीराम कोली, पचपदरा मदन प्रजापत, मसूदा राकेश पारीक, देवली उनियारा हरीश मीणा ,गंगापुर रामकेश मीणा, बांदीकुई गजराज खटाना, सीकर राजेंद्र पारीक और सूरजगढ़ श्रवण कुमार से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने तीसरी सूची जारी कर दी है और तीसरी पार्टी में मौजूद सभी विधायकों को और पिछले चुनाव में जो प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे उन्हें टिकट दिया गया है ।बाहर से आने वालों में बसपा से आए सभी विधायकों को कांग्रेस पार्टी से टिकट दे दिया गया है ।वहीं भाजपा से आई शोभा रानी कुशवाहा को भी धौलपुर से टिकट दे दिया गया।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here