रोडवेज डिपो को मिली दो बसों की और सौगात

0
- Advertisement -


यूडीएच मंत्री पुत्र अजय सिंह खर्रा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना
पलसाना से नीमकाथाना तो दूसरी

शाहपुरा से सीकर होगा संचालन
सीकर श्रीमाधोपुर रविकांत अग्रवाल वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के माध्यम से नीमकाथाना और सीकर के परिवहन हेतु श्रीमाधोपुर को फिर नई सौगात मिली
श्रीमाधोपुर डिपो को नई सौगात के तहत यात्रा विस्तार करने हेतु दो बसों की सौगात मिली है श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो में राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के प्रतिनिधि के रूप में अजय सिंह खर्रा ने बसों को हरी झंडी दिखाकर और बस के गेट पर पिता काट कर बसों को रवाना किया।


डिपो प्रबंधक दीपक कुमावत ने अजय सिंह खर्रा का साफा हुआ माला पहनकर स्वागत किया
इस अवसर पर डीपो प्रबंधक, समस्त स्टाफ, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं यात्रीगण उपस्थित रहे। दीपक कुमावत के अनुसार इन दो नई बसों का संचालन पलसाना से नीमकाथाना और शाहपुरा से सीकर रूट पर किया जाएगा। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमावत ने बताया कि इन दोनो बसों के संचालन से पलसाना से नीमकाथाना वाया जाजोद, श्रीमाधोपुर, कंचनपुर, कांवट जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और साथ ही दूसरी बस के संचालन से शाहपुरा से सीकर वाया अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर जाने वाले ग्रामीणों और स्टूडेंट्स को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here