— वर्ष 2021 में जिले में ऑल ओवर अंकों के आधार पर रह चुकी है प्रथम
— सात में से 5 ऑटो टीपर हैं 8 माह से खराब
— दो ऑटो टीपर से कचरा उठाना संभव नहीं
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत )स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 – 25 में इस बार रेनवाल नगरपालिका फिसड्डी रह सकती है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका प्रशासन बेपरवाह नजर आ रहा है। शहर में कचरा संग्रहण की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। एक वार्ड में कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टीपर तीन से चार दिनों में पहुंच रहे हैं। आम जनता इस समस्या से परेशान है।
(जानकारी के अनुसार रेनवाल नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान वर्ष 2021 में ऑल ओवर मार्किंग के तहत जिले में पहले स्थान पर आया था। अब ऐसा कहीं दूर – दूर तक नजर नहीं आ रहा। शहर में कचरा संग्रहण के लिए 7 ऑटो टीपर हैं। इनमें से दो ही सही हालत में है, एक तो 8 सितंबर को ही सही होकर आया हैं। हालांकि स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमावत का कहना है कि समय समय पर नगरपालिका की ओर से प्लास्टिक के उपयोग में ना लेने, इधर उधर कचरा ना फैलाने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है।
लेकिन आम जनता का कहना है कि ये सब नाकाफी है। रेनवाल शहर की आबादी 50 हजार से ज्यादा की है। यहां नगरपालिका क्षेत्र में 35 वार्ड हैं। और कचरा संग्रहण के लिए केवल 7 ऑटो टीपर, इनमें भी पांच खराब हैं जो कि करीब 8 महीनों से खराब पड़े हैं।
इनका कहना है :
शहर की सफाई व्यवस्था सही चल रही है। सात में से पांच ऑटो टीपर खराब है, लेकिन दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी इसी व्यवस्था में लगा रखी है। एक और ऑटो टीपर एक दो दिन में सही होकर आ जायेगा।
— अमित कुमार जैन, रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष