लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। रेनवाल के एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल का सवाईमाधोपुर तबादला होने पर सोमवार को शहरवासियों ने भावभीनी विदाई दी। एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार ममता यादव और अन्य कार्यालय कर्मियों ने एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल को स्नेहमयी विदाई दी। वहीं शहर के कई सामाजिक संस्थाओं ने भी कुंतल को विदाई समारोह रखकर सम्मान दिया।
कर्मचारियों अधिकारियों और ग्रामीणों ने दी विदाई
एसडीएम कार्यालय में आयोजित सादा समारोह में अपनी भावभीनी विदाई में एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल ने कहा कि मुझे कार्यालय कर्मियों से एवं इस शहर के लोगों से अपार स्नेह मिला है। मुझे यहां कार्य अवधि के दौरान किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हुई। यहां सभी कार्मिकों का एवं जनता का भरपूर सहयोग मिला, जिसे मैं जीवनभर याद रखूंगा।
इस मौके पर रेनवाल तहसीलदार ममता यादव, तहसील राजस्व लेखाकार बिरजु यादव, गिरदावर श्रीकृष्ण यादव, नारायण लाल जाट, सोहन जाट, मोहनपुरी गोस्वामी एवं अन्य तहसील कार्मिक मौजूद रहे।