जयपुर लोक टुडे संवाददाता सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग में आज इन्टरस्कूल इवेंट का भव्य शुभारंभ हुआ ।राजधानी जयपुर के रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में आज से ‘उत्साहोत्सव’ थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ । जिसमें शहर के विभिन्न 47 स्कूल ने भाग लिया। जिसमें आज पहले दिन प्री-प्राईमरी के बच्चों ने अद्भुत फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया । क्लेमॉडलिंग, अनुवाचन श्लोक रेसिटेशन, टिक टेप टॉइ, रेट्रो वीथ ट्विस्ट कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओं ने खूबसुरत नृत्य की प्रस्तुती दी ।
टेक्नोवन्जा पी पी टी मेकिंग थीम ‘फॉक फेस्टीव इंडिया’ थीम पर आधारित रही ।
प्रकृति के संजीव चित्रण की झांकी पार्टिसीपेन्ट्स बने पक्षी, जानवर, जलचर हूबहू हमें प्रकृति के साथ तारतम्य बैठाने के लिये मानो संदेश दे रहे हो ।सामाजिक जीवन में आदर्शो की स्थापना व मूल्यों को दर्शाते हुऐ सभी प्रतिभागीयो ने अनुवाचन प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रदर्शन से सभी को अभिभूत कर दिया ।
क्ले मॉडलिंग प्रकृति के अनुरूप विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता को दर्शाते हुए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के पार्टिसिपेन्ट्स’ सभी आगुन्तको एवं निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया ।
1980 के दशक के गीतों पर आधारित रेट्रो थीम पर थिरकते नन्हें-मुन्ने बच्चे सभी को बरबस अपनी ओर खींच रहे थे । हूबहू उस दौर के कलाकारो को कॉपी करते हुए सभी को आल्हादित कर रहा था । मेरा जूता है जापानी, आइ एम ए डिस्को डांसर जिमी-जिमी आजा आजा , जैसे तरानो पर थिरके नन्हें कलाकार । इस इवेंट में लगभग 45 स्कूल भाग ले रहे हैं ।
प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले स्कूल और स्टूडेंट
कार्यक्रम में आजप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।-श्लोक रेसिटेशन काम्पीटीशन ‘में प्रथम स्थान महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल तथा द्वितीय स्थान माहेश्वरी पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, तृतीय स्थान ब्राइटलैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल वैशाली और जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल ने प्राप्त किया । *रेट्रो डांस* में प्रथम स्थान प्राप्त किया कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल ने द्वितीय स्थान जय श्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल और तृतीय स्थान जय श्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया ।
*पीपीटी मेकिंग थीम ‘फॉक फेस्टिवल इंडिया* ‘में प्रथम स्थान वॉरेन एकेडमी वैशाली द्वितीय जय श्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल ,कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ,टैगोर इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर ने प्राप्त किया ।
।