- Advertisement -
जालोर । रीट पेपर लीक प्रकरण मामले में एसओजी ने जालोर में पिछले 10 साल से ज़ी न्यूज़ में सवांददाता के तौर पर काम कर रहे बबलू मीणा को गिरफ्तार किया है । बबलू मीणा खुद भी रेट का परीक्षार्थी था और उसको रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बबलू मीणा दौसा जिले का रहने वाला बताया और पिछले 10 सालों से वह जालौर में रहकर ही पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि बबलू मीणा को पूर्व में गिरफ्तार ग्रामसेवक नरेंद्र के बयानों के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसकी पेपर लीक प्रकरण में संलिप्तता पाई गई। अब तक इस मामले में एसओजी 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब बबलू मीणा से पूछताछ की जाएगी।
- Advertisement -