जयपुर। रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। पुनिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों , युवाओं से जो भी वायदे किए हैं वह नहीं निभाए जिससे प्रदेश में कई किसान भी आत्महत्या कर चुके हैं। राज्य में पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है और सरकार कह रही है कि पेपर लीक नहीं हुआ। लेकिन पेपर लीक नहीं हो तो फिर इतने कर्मचारियों को सस्पेंड क्यों किया गया । पेपर लीक प्रमाणिकता को सार्वजनिक नहीं करती!
पूनियां ने कहा कि पेपर लीक करने का मास्टरमाइंड बत्ती लाल मीणा कांग्रेसका कार्यकर्ता है। जिसकी फोटो गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । उसमें कांग्रेस के भी कई नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। बत्तीलाल के डोटासरा सहित कई नेताओं से नजदीकी संबंध है । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वीक होती है तभी पेपर लीक होते हैं। इसलिए युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। भाजपा मांग करती है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट परीक्षा की घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश करें और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करें ,या फिर नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री खुद अपना इस्तीफा दे । पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच होने तक युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी।