बाबा केशव महाराज मंदिर की 50 मीटर दूरी में ठेका खोलने को लेकर लोगों में आक्रोश
सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष दे रहे हैं धरना
श्रीमाधोपुर । (रविकांत अग्रवाल वरिष्ठ संवाददाता ) कस्बे के वार्ड नंबर 8 जलपाली मोड रिंगस रोड पर शराब ठेका खोलने पर मोहल्ले वासियों ने शराब ठेका का विरोध कर दिया और शराब ठेकेदार को शराब का ठेका नहीं खोलना दिया। मोहल्लेवासी लामबद्ध होकर दुकान के सामने बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे । मोहल्ले वासियों ने सुबह से करीब 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की ।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि शराब का ठेका जल पाली में प्राचीन स्थित बाबा केशवदास जी महाराज के मंदिर के सामने नवनिर्मित दुकान में स्थानांतरित कर दिया गया। शराब ठेकेदार दुकान चलाना चाहता है जो की मोहल्ले वासियों को मंजूर नहीं है । शराब ठेके के लिए खोले जाने वाली दुकान मंदिर से करीब 20 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पर बाबा केशवदास जी महाराज के मंदिर में प्रतिवर्ष मेला लगता है और आसपास के गांव में बाबा के मंदिर बाबा के मंदिर कि लोगों में बहुत गहरी आस्था है । मंदिर में हर महीने जागरण होता है लोग दिन प्रतिदिन दर्शन करने को आते हैं । गांव वालों का कहना है कि इस जगह को मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए उससे कम दूरी पर यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।